Category Archives: LifeStyle
शादी के बाद बड़ी मुसीबत में डाल सकते है आपके ये काम, भूलकर भी ना करे वरना...जानिए
Sep 30 2019
जब भी किसी की शादी की बात चलती है तो पुरे घर में खुशनुमा माहौल हो जाता है और जिसकी शादी होने वाली होती है उसके मन में तो लड्डू फूटने लगते है | शादी का माहौल ऐसा होता है जिसमे घर के सभी लोगो की इच्छाओ का ध्यान रखना पड़ता है, परिवार के कुछ लोग तो ऐसे होते है जो शादी में बस कमियां ढूंढते है और कोई ना कोई बवाल मचाने के लिए तैयार रहते है | इन सब के अलावा जिनकी शादी हो रही है अगर उनकी बात की जाये तो शादी के बाद उनकी जिंदगी में कई चीजे बदल जाती है और कई चीजे ऐसी होती है जो शादी से पहले सिर्फ मज़ाक थी शादी के बाद ये छोटी छोटी चीजे बड़ी बन जाती है | ऐसे में शादीशुदा जिंदगी में कुछ बातो का ख्याल रखना जरुरी होता है आज हम आपको उन बातो के बारे में बताने जा रहे है जिनका जिक्र कभी भूलकर भी अपने पार्टनर के सामने नहीं करना चाहिए क्योंकि कई बार ये छोटी छोटी बातें रिश्तो में तकरार की वजह बन जाती है |शादी में होने वाला खर्चा
शादी जैसी चीज में खर्चा बहुत होता है ऐसे में कभी अपने पार्टनर के सामने शादी में हुए खर्चे का बार बार जिक्र नहीं करना चाहिए | यह कभी नहीं जताना चाहिए कि तुमने कम खर्चा किया था या हमने ज्यादा खर्चा किया था | इन बातो पर विवाद करना व्यर्थ है क्योंकि शादी में खर्चा दोनों पक्षों का होता है ना की किसी एक का |
रिश्तेदारों का मज़ाक
शादी में कभी एक दूसरे के रिश्तेदारों का मज़ाक ना बनाये, हो सकता है आपके पार्टनर को उनके रिश्तेदारों का मज़ाक बनाना पसंद ना आये और वो आपसे नाराज हो जाये |
अपने एक्स की तुलना
अपने पार्टनर की तुलना कभी अपने पूर्व प्रेमी या एक्स से नहीं करनी चाहिए | अपनी तुलना किसी और से किये जाना किसी को पसंद नहीं होता है | ऐसे में आपके द्वारा इस तरह की तुलना करना आपके वैवाहिक जीवन में गंभीर परेशानियां खड़ी कर सकता है |
दोस्तों की बुराई करना
एक बात का हमेशा ध्यान रखे की इंसान की जिंदगी में उसके दोस्तों की जगह कोई नहीं ले सकता है इसीलिए कभी अपने पार्टनर के दोस्तों की बुराई ना करे और किसी एक बात को पकड़ उनकी हर समय बुराई ना करे | ऐसा किसी को पसंद नहीं आता है | एक बात ध्यान में रखे कि आपके कुछ दोस्त आपके पार्टनर को भी पसंद नहीं होंगे |
तेरा मेरा करना
शादी के बाद कभी किसी काम को लेकर तेरा मेरा नहीं करना चाहिए हालाँकि अपना काम खुद करना ही सही रहता है लेकिन शादीशुदा जिंदगी एक दूसरे के तालमेल से ही चलती है इसीलिए प्रत्येक काम को साथ मिलकर ही करे |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर