जब स्त्री और पुरुष शादी के बंधन मैं बंधते है तो वो दोनों एक दूसरे के जीवन साथी बन जाते है चाहे दुःख हो या सुख दोनों मिलकर अपनी गृहस्ती की गाडी को एक साथ खींचते है | पति और पत्नी के बीच विश्वास और प्रेम का होना बहुत जरुरी है प्यार दोनों को एकदूसरे के साथ बांधे रखता है और विश्वास दोनों के इस संबंध को मजबूती प्रदान करता है | जिन पति और पत्नी के बीच विश्वास पर प्रेम नहीं होता है उन दोनों का संबंध ज्यादा दिनों तक नहीं चलता है और आगे चलकर उन दोनों की गृहस्ती की डोर टूट जाती है...
कभी कभी पत्नी अपने पति से कुछ बातो को छुपाती है इसका मतलब ये नहीं होता है की वो गलत है कुछ बाते ऐसी भी होती है जो की पत्नी अपनी गृहस्ती को सही ढंग से चलाने के लिए इन बातो को छिपा लेती है और अपने पति को भी नहीं बताती है लेकिन पति को अपनी पत्नी के ऊपर विश्वास होना चाहिए की वो जो कुछ भी कर रही है अपने घर परिवार की भलाई के लिए ही कर रही है |
इन 2 बातो को हर पत्नी अपने पति से जरूर छिपाती है
1 . पैसे बचाकर जमा करना
आप सभी लोग इन बातो को जानते ही होंगे और ये बातें आपको भी पता होगी की हर घरेलु महिला अपने पति से छिपाकर कुछ पैसे बचाकर जरूर रखती है | पत्नी किचन से लेकर घर खर्च के खर्चो से थोड़े थोड़े पैसे बचाकर जमा करती जाती है ताकि भविष्य मैं जरुरत पड़ने पर वह अपने पति की मदद कर सके |
2 . घर परिवार की समस्या
अगर देखा जाए तो घर परिवार मैं कई तरह की समस्याएं होती है और छोटी छोटी बातो से घर परिवार मैं मन मुटाव हो जाता है | ऐसे मैं जब पति काम पर से थका हारा घर पर आता है तो जो समझदार पत्निया होती है वो अपने पति से इन बातो को छिपा लेती है क्योंकि वो जानती है ये घर परिवार है और हर घर परिवार मैं ऐसी छोटी मोटी बाते होती रहती है यदि रोज रोज वो इन बातो को अपने पति को बताएंगी तो वो अपने पति का दिमाग ख़राब कर देगी और घर मैं लड़ाई झगड़ा और बढ़ जायेगा जो की बिलकुल सही नहीं है इसलिए समझदार पत्निया इन बातो को अपने पति से छिपा लेती है |
अब आप लोग समझ ही गए होंगे की पत्नी ऐसा क्यों करती है इसलिए आप अपनी पत्नी के साथ प्रेम पूर्वक रहे और हो सके उनका साथ दें और अपनी पत्नी के ऊपर प्यार और विश्वास को कम न होने दें |