नवरात्री का त्यौहार इन दिनों बड़े ही धमधाम के साथ मनाया जा रहा है पूरे देश मैं नवरात्री के त्यौहार की धूम मची हुई है लोग माता रानी को प्रसन्न करने के लिए बड़े ही भक्तिभाव से माता रानी की पूजा अर्चना कर रहे है | जो लोग नवरात्री के दिनों मैं माता रानी की सच्चे मन से पूजा अर्चना करते है उन लोगो पर माता रानी की कृपा जरूर होती है और उन लोगो के जीवन मैं बहार आ जाती है | दुर्गा अष्टमी और नवमी के दिन आपको कुछ जानवरो को कुछ ख़ास वस्तुए खिलानी चाहिए ऐसा करने से माता रानी अति प्रसन्न होती है और आपका नवरात्री का त्यौहार ऐसा करने से ही पूर्ण माना जाता है | कौन कौन से जानवर को क्या क्या खिलाना चाहिए आइये जानते है इसके बारें मैं...
इन जानवरो को खिलाये ये चीजे
1 . गाय
हिन्दू धर्म मैं गाय को माता के समान माना गया है ऐसा कहा जाता है की गाय के अंदर 33 देवी देवताओं का वास होता है | हमारे हिन्दू धर्म में गाय की सेवा का बहुत ही महत्त्व बताया गया है नवरात्री के दिनों में गाय को सब्जी, पूड़ी और खीर खिलाना अति शुभ माना गया है | जो लोग गाय की सेवा करते है उनके ऊपर से ग्रहो के दुष्प्रभाव समाप्त हो जाते है और साथ ही आपकी किस्मत के तारे भी चमक उठते है |
2 . काला कुत्ता
नवरात्री के दिनों में काले कुत्ते को दूध और रोटी खिलाने से आपके ऊपर माता रानी की कृपा द्रष्टि बनी रहेगी | आपके सभी काम बनने लगेंगे कोई भी आपके कार्यो में बाधा नहीं डाल सकता है और आपके शत्रु आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे |
3 . कौआ
नवरात्री के दिनों में आप कौआ को चावल और दाल के दाने खिलाये ऐसा करने से आपकी सेहत पर कभी भी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा और आपकी उम्र लम्बी बनी रहेगी | आपके साथ होने वाली कोई भी बाधा आपके पास पहुँचने से पहले ही आपसे दूर हो जाएगी और कोई भी आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पायेगा माता रानी आपकी हरदम रक्षा करेगी |
4 . बिल्ली
नवरात्री के दिनों में बिल्ली को मीठा दूध पिलाना बहुत ही शुभ माना जाता है | बिल्ली को मीठा दूध पिलाने से आपके पास कभी भी नकारात्मक शक्तिया आपके पास नहीं आयेंगी और आप जो भी कार्य करेंगे वो कार्य आपके हमेशा सफल होंगे | कोई भी आपके कार्यो में बाधा नहीं डाल पायेगा | इस उपाय को करने से बुरे सपने आने बंद हो जाते है और घर से बीमारियों का प्रभाव भी समाप्त हो जाता है |
आप इस बात का अवश्य ध्यान रखे की इन उपायों को दुर्गा अष्टमी और नवमी के दिन ही करें | इन उपायों को करने से पहले आप स्नान करने के बाद माता रानी की पूजा कर ले और बाद में इन उपायों को करें |