इन दिनों नवरात्री का त्यौहार चल रहा है लोग नवरात्री के त्यौहार में माँ दुर्गा को प्रसन्न करने ले लिए तरह तरह के प्रयास कर रहे है | सभी लोग भक्तिभाव में डूबे हुए है पूरे देश में नवरात्री के त्यौहार की धूम मची हुई है | यूँ तो पूरे देश में दुर्गा माँ की एक से बढ़कर एक प्रतिमा नवरात्री के त्यौहार में लगाई जाती है मगर इस बार कुछ खास प्रतिमा लगाई गई है जो पूर्ण रूप से सोने से बनी है इस मूर्ति के पूरे देश में चर्चे हो रहे है |
दरअसल ये मूर्ति पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में लगाई गई है | ये मूर्ति कोलकाता के भक्तिमय माहौल के बीच दुर्गा उत्सव समिति की और से लगाई गई है इस मूर्ति में 50 किलो सोना लगाया गया है जिसकी कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है | दुर्गा माता के पंडाल में मूर्ति सहित जितना सोना लगा है वो सब लगभग 50 किलो है |
इस मूर्ति की पूरे देश में धूम मची हुई है सभी जगह इस मूर्ति के चर्चे हो रहे लोग इस मूर्ति को देखने के लिए और माँ दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए इस पांडाल में जा रहे है | समिति का दावा है की ये मूर्ति इस नवरात्री की सबसे महंगी मूर्ति है |
कोलकाता के संतोष मित्र स्कवायर के पंडाल में लगी इस मूर्ति की ऊंचाई लगभग 13 फिट है | इस पंडाल की सुरक्षा के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल लगाया गया है | सोने से बनी इस मूर्ति की सुरक्षा के लिए कई तरह से नजर रखी जा रही और जगह जगह कैमरे भी लगाए गए है |
समिति के सचिव सजल घोष ने इस मूर्ति के बारे में एक एजेंसी को बताया की इस मूर्ति को पूरी तरह सिर से लेकर पैर तक सोने की परतो से मढ़ा गया है | उन्होंने ये भी दावा किया है की इस नवरात्री की ये मूर्ति देश की सबसे महंगी मूर्ति है |
माता की मूर्ति के अलावा माता की सवारी शेर, महिषासुर को भी सोने से सजाया गया है | सोने से सजे हुए शेर एक अलग ही नजारा प्रस्तुत कर रहे है जो लोगो को काफी पसंद आ रहे है |
दुर्गामाता के सोने से सजे इस पांडाल का दर्शन करने के लिए लोगो की भीड़ लगी हुई है | लोगो को लाइन लगाकर दर्शन के लिए एक एक करके भेजा जा रहा है ताकि भगदड़ न मचे | लोगो को गेट पर ही रोका जा रहा है और धीरे धीरे सबको दर्शन कराये जा रहे है |