भगवान शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है और जिन लोगो के ऊपर शनिदेव महाराज की कृपा होती उन लोगो की तो किस्मत चमक जाती है और जिनके ऊपर शनिदेव महाराज की कुद्रष्टि पड़ती है उनकी दुनिया तबाह हो जाती है | इसलिए लोग शनिदेव महाराज की कुद्रष्टि से डरते है मगर शनिदेव महाराज सिर्फ उन्ही लोगो परेशान करते है जो दूसरो को कष्ट देते | जो लोग शनिदेव महाराज की पूजा अर्चना करते है उन लोगो के जीवन की सभी परेशानिया समाप्त हो जाती है और उनको कभी भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है | आप शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए इन उपायों को कर सकते है...
शनिदेव को प्रसन्न करने से लिए करें ये उपाय
1 . संकटो को दूर करने के लिए
कई बार ऐसा होता है जी जीवन में संकट आ जाते है और जाने का नाम तक नहीं लेते है | बने बनाये सभी काम बिगड़ने लगते है और हर काम में अड़चन आने लगती है ऐसे में शनिदेव महाराज को प्रसन्न करना बेहद जरुरी होता है | शनिवार के दिन आप काले कुत्ते और काली चिड़िया को खाना, दाना डाले , भिखारी को तेल से बना भोजन खिलाये और इस बात का अवश्य ध्यान रखे उन्हें साफ़ सुथरा और स्वच्छ भोजन खिलाये शनिदेव आपसे अति प्रसन्न होने और आपके सभी संकट दूर हो जायेंगे |
2 . मनोकामना पूरी करने के लिए
अगर आपके मन में काफी दिनों से कोई इच्छा दबी हुई है और वो अभी तक पूरी नहीं हुई है तो आप अपनी इच्छा पूर्ति के लिए आप ऐसा करें शनिवार की शाम को अपनी लम्बाई के बराबर एक रेशमी धागा ले अब इसे साफ़ पानी से साफ़ करके आम के पत्ते अपर लपेट दें और अब इस पत्ते को अपने हातो में लेकर अपनी इच्छा का ध्यान करें और कही बहते हुए साफ़ पानी में इसे प्रवाहित कर दें |
3 . शनिदेव की साढ़ेसाती दूर करने के लिए
जब किसी व्यक्ति के ऊपर शनिदेव की साढ़ेसाती की ढैया चलती है तो वो हर किसी व्यक्ति की जिंदगी में तूफ़ान ला सकती है अगर आपके ऊपर भी कुछ ऐसा ही प्रभाव है और आपके काम नहीं बन रहे है तो आप ऐसा करें इसके प्रभाव को काम करने के लिए शनिवार के दिन किसी भी पीपल के पेड़ के नीचे दोनों हाथो से स्पर्श कर पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा लगाए इसके बाद आप " ॐ शं शनैश्च्राय नमः " मंत्र का जाप करें | इससे शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव काम होता है |