सभी लोग रावण को तो जानते ही है रावण के अंदर तमाम तरह की बुराईया थी जिसके कारण रावण का सर्वनाश हो गया मगर रावण एक बहुत ज्ञानी पंडित भी था उसके ज्ञान के चर्चे पूरे संसार मैं होते थे मगर रावण ने कुछ ऐसे गलत कार्य कर दिए जिसके कारण रावण का अंत होना निश्चित गया | रावण ने अपने ज्ञान और अनुभव के आधार पर मरते समय कुछ ऐसी बातें कही थी उन बातों को पर अगर कोई व्यक्ति अमल करता है तो वो सफलता को जरूर प्राप्त कर लेगा | वो कौन कौन सी बातें है आईये जानते है उनके बारें मैं...
1 . आप अपने सारथी, दरबान, खानसामे और भाई से कभी भी दुश्मनी नहीं करना नहीं तो वो आपको कभी भी नुकसान पहुंचा सकते है |
2 . हर समय खुद को हमेशा विजेता मानने की गलती न करें जब तक आप जीत ना जाओ क्योंकि परिणाम कुछ भी हो सकता है चाहे तुम हर बार ही क्यों न जीतते हो |
3 . कभी भी उस व्यक्ति पर भरोसा न करें जो हमेशा तुम्हारी आलोचना करता हो |
4 . अपने शत्रु को कभी भी कमजोर समझने की भूल ना करें जैसा की रावण ने हनुमान जी को कमजोर समझा था |
5 . आपको अपने ऊपर कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि जो आपकी किस्मत में लिखा होगा वही होगा |
6 . आप ईश्वर से प्रेम करें या नफरत लेकिन जो भी करें उसे पूरे समर्पण भाव के साथ करें |
7 . जो भी व्यक्ति जीतना चाहता है उसे कभी भी लालच मैं नहीं पड़ना चाहिए | लालच इंसान की असफता का कारण बनता है |
8 . जब भी इंसान को दूसरो की सहायता करने का मौका मिले उसे उस मोके को गवाना नहीं चाहिए क्योंकि दूसरो की भलाई करने वाले का कभी भी बुरा नहीं होता है |