हमारा भारत देश त्योहारों का देश है | हमारे देश मैं सभी धर्मो के लोग निवास करते है | हिन्दू धर्म मैं कई त्यौहार मनाये जाते है दशहरा उन महत्वपूर्ण त्योहारों मैं से एक है | दशहरे का त्यौहार बुराई पर अच्छे की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है | इस दिन प्रभु श्री राम ने रावण को मारा था उसी खुसी में ये त्यौहार मनाया जाता है | आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएँगे यदि आप इन त्योहारों को दशहरे के दिन करते है तो आपको व्यापार में लाभ और शनिदोषो से छुटकारा मिल जायेगा |
दशहरे के दिन करें नारियल के ये उपाय
1 . शनिदोषो से छुटकारा पाने के लिए
जब व्यक्ति की कुंडली में शनिदोष होता है तो उसके दिन उलटे ही चलते है | उस व्यक्ति के बने बनाये काम बिगड़ने लगते है और उसको बहुत सी मुसीबतो का सामना करना पड़ता है | उसके बने बनाये सारे काम बिगड़ जाते है | मन में एक तरह का भय सा बैठ जाता है और उसके ऊपर मुसीबते ही मुसीबते आने लगती है यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो आप अपने शनिदोषो से छुटकारा पाने के लिए दशहरे के दिन एक नारियल, 100 ग्राम काले तिल, 100 ग्राम उड़द की दाल और एक लोहे की कील ले और इनको एकसाथ जल में प्रवाहित कर दें ऐसा करने से आपके ऊपर से शनिदोष समाप्त हो जायेंगे |
2 . व्यापार में लाभ के लिए
अगर आपका व्यापार ठीक तरह से नहीं चल रहा है और आपको व्यापार में घाटा हो रहा है तो आप ऐसा करें दशहरे के दिन एक नारियल ले और उसे सवा मीटर पीले कपडे में लपेटकर, एक जोड़ा जनेऊ और सवा पाव मिठाई के साथ उसे किसी राम मंदिर में चढ़ा दें इससे आपको तुरंत लाभ मिलेगा और व्यापार में हो रहा घाटा बंद हो जायेगा और लाभ होने लग जाएगा |
3 . लंबी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए
यदि आप काफी दिनों से लंबी बीमारी से परेशान चल रहे है तो आप ऐसा करें एक नारियल ले उसे अपने ऊपर 21 बार वारकर रावण दहन की अग्नि में डाल दीजिये ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा और आपकी बीमारी समाप्त हो जाएगी और जो भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी चल रही है वो समाप्त हो जाएगी |