संकट मोचन हनुमान जी की पूजा मंगलवार के दिन की जाती है | मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन होता है इस दिन पूजा करने से हनुमान जी महाराज अति प्रसन्न होते है और अपने भक्तो के सभी कष्टों को दूर करते है | इस बार दशहरे का त्यौहार मंगलवार के दिन का ही है | इस दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से लोगो के सभी कष्ट दूर हो जायेंगे | दशहरे का दिन बुराई पर अच्छाई का दिन है इस दिन प्रभु श्री राम ने बुराई के प्रतीक रावण को मारा था | हनुमान जी महाराज प्रभु श्री राम के सबसे प्रिय भक्त है | दशहरे का पर्व मंगलवार के दिन होने के कारण विशेष दिन है और जो भी लोग इस दिन संकट मोचन अनुमान जी की आराधना करेंगे वो सभी कष्टों के मुक्ति पा सकते है उनके जीवन मैं चल रही सभी समस्याएं समाप्त हो जाएँगी...
मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर मैं जाकर करें ये उपाय
1 . हनुमान मंदिर मैं जाकर हनुमान जी को सिंदूर चढाने से सभी दुखो और भय से मुक्ति मिलती है |
2 . हनुमान जी को संकटो को दूर करने वाला देवता बताया गया है | इस दिन आप बरगद के पेड़ के पत्ते को तोड़कर उसे गंगाजल से धोकर अनुमान जी को अर्पित करें आपकी धन की समस्या अवश्य दूर हो जाएगी |
3 . आज से लगातार 7 मंगलवार हनुमान जी को यदि पान चढ़ाया जाए तो आपके व्यापार मैं हो रही हानि बंध हो जाएँगी और आपको लाभ होने लगेगा और जो लोग नौकरी करते है उनको प्रमोशन जल्दी से मिल जायेगा |
4 . मंगलवार के दिन यदि लाल वस्त्र पहनकर हनुमान जी को गुलाब के फूल की माला और केवड़े का इत्र चढ़ाया जाए तो तो हनुमान जी महाराज बहुत प्रसन्न होते है और धन प्राप्ति के रास्ते खुल जाते है |
5 . मंगलवार के दिन व्रत रखकर शाम के समय हनुमान जी की पूजा मैं लड्डू या बूंदी का भोग लगाकर उस प्रसाद को लोगो मैं बांटने से हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते है और अगर आपकी संतान संबधी समस्या है तो वो समाप्त हो जाएगी और आपको जल्दी ही संतान की प्राप्ति होगी |
6 . मंगलवार के दिन हनुमान जी को यदि चोला चढ़ाया जाए तो आपके घर परिवार से सभी नकारात्मक शक्तिया दूर हो जाएँगी और घर मैं सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा |
7 . हनुमान जी के मंदिर मैं राम नाम का 108 वार जप करने से हनुमान जी महाराज अति प्रसन्न होते है |
8 . हनुमान जी के सामने मंगलवार के दिन सरसो के तेल का दीया जलाये और हनुमान चालीसा का पाठ करें | ऐसा करने से सपके सभी संकट आपसे दूर हो जायेंगे और आपके शत्रु आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे |
अबकी बार दशहरे का पर्व मंगलवार के दिन का ही है और यदि आप इस दिन हनुमान मंदिर मैं जाकर ये बताये गए उपाय करते है तो आपको विशेष फल की प्राप्ति हो सकती है और आपकी इच्छाएं जरूर पूरी होंगी क्योंकि दशहरे का दिन बहुत ही शुभ दिन माना जाता है इस दिन बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी और उस जीत मैं हनुमान जी महाराज का बहुत बड़ा योगदान था |