दीपावली का त्यौहार भारत का प्रमुख त्यौहार है इस दिन सभी घरो मैं माता लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की पूजा की जाती है | दीपावली के त्यौहार से पहले सभी लोग अपने घरो की साफ़ सफाई करते है ताकि माता लक्ष्मी उनके घर मैं प्रवेश कर सके | कुछ ऐसी चीजे भी है यदि वो घर मैं रहती है तो माता लक्ष्मी उस घर मैं कभी भी प्रवेश नहीं करती है इसलिए ये अति आवश्यक है की आप उन चीजों को अपने घर से दूर ही रखे ताकि दीपावली के दौरान आपके घर मैं माता लक्ष्मी का वास हो और माता लक्ष्मी की कृपा से आने वाला साल खुशियों भरा हो...
दीपावली के दौरान इन चीजों को रखे अपने घर से दूर
1 . खंडित मुर्तिया
सभी लोग अपने घरो मैं देवी और देवताओं को मुर्तिया जरूर रखते है और उनकी पूजा आराधना करते है लेकिन यदि मूर्ति टूट जाए या खंडित हो जाए तो उन मूर्तियों को घर मैं नहीं रखना चाहिए क्योंकि उन मूर्तियों को घर मैं रखना शुभ नहीं माना जाता है | आप उन खंडित मूर्तियों को फेंके भी नहीं बल्कि उनको लेकर किसी नदी या बहते हुए जल मैं उन्हें प्रवाहित कर दें |
2 . पुराने कपडे
हमारे घरो मैं धीरे धीरे पुराने कपडे इतने इक्कट्ठे हो जाते है की उनका प्रयोग ही नहीं हो पाता है और उनकी पोटली बनाकर घर मैं पटक देते है | पुराने कपडे घर मैं नकारात्मक ऊर्जा लेकर आते है इसलिए आप इन कपड़ो को किसी जरुरतमंद व्यक्ति को दान कर दें या घर से निकल दें ताकि घर मैं सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सके |
3 . कांटेदार पौधे
घर मैं कांटेदार पौधे रखना शुभ नहीं माना जाता है इसके अलावा घर मैं जंगली जानवर की तस्वीर, ताजमहल की तस्वीर, या डूबती नाव की तस्वीर आदि इन चीजों को घर में नहीं रखना चाहिए क्योंकि इन चीजों को घर मैं रखा शुभ नहीं माना जाता है और इन चीजों के कारण घर मैं नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता और अच्छे कार्य होना घर मैं बंद हो जाते है हमेशा घर मैं इन चीजों के कारण टेंशन का सा ही माहौल बना रहता है इसलिए इन चीजों को घर मैं कभी भी नहीं रखना चाहिए क्योंकि इन चीजों के कारण घर मैं लक्ष्मी प्रवेश नहीं करती है |
4 . मकड़ी के जाले
घर मैं मकड़ी के जालो का होना शुभ नहीं माना जाता है | घर की काफी दिनों से साफ़ सफाई न होने के कारण घर मैं मकड़ी के जाले लग जाते है जो की दुर्भाग्य का कारण बनते है और घर मैं माता लक्ष्मी का वास भी नहीं होता है इसलिए दीपावली से पहले घर की अच्छे से साफ़ सफाई करनी चाहिए ताकि घर से दुर्भाग्य दूर हो जाए और माता लक्ष्मी का आपके घर मैं वास हो सके |