सभी लोग इस दुनिया में अधिक से अधिक धन कामना चाहते है | धन कमाने के लिए लोग पता नहीं क्या क्या करते है | जिन लोगो के ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा होती है उन लोगो के जीवन मैं कभी भी धन की कमी नहीं आती है माँ लक्ष्मी की कृपा से उन लोगो का जीवन खुशियों से भर जाता है | मगर कुछ लोग ऐसे होते है जिनके पास अधिक धन होने के कारण उनके अंदर गलत आदते आ जाती जिसके कारण माता लक्ष्मी उनसे नाराज हो जाती है और उनको धन की कमी के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए इंसान को उन बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए और कभी भी उन आदतों को अपनाना नहीं चाहिए | वो 5 आदते कौन कौन सी है आईये जानते है उनके बारें मैं...
जिन लोगो मैं होती है ये 5 आदते माँ लक्ष्मी छोड़ देती है उनका साथ
1 . धन का अहंकार करना
जिन लोगो के पास धन अधिक होता है और वो अहंकार करने लग जाते है अपने आगे हर किसी को छोटा समझते है ऐसे लोगो से माता लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती है और क्योंकि उनके अंदर अहंकार, क्रोध और अज्ञानता मैं वृद्धि होने लग जाती है ऐसे लोगो के घर माता लक्ष्मी नहीं ठहरती है |
2 . लालच करना
लालच को पाप के समान माना गया है जिस घर के लोगो मैं लालच होता है ऐसे घर मैं माता लक्ष्मी ज्यादा दिनों तक नहीं ठहरती है शास्त्रों के अनुसार लालच पतन का कारण भी बनता है |
3 . हिंसक स्वभाव
जिन लोगो का स्वभाव हिंसक होता है और वो घर मैं बिना किसी बात के झगड़ा करते है मांस, मदिरा का सेवन करते है ऐसे लोगो के यहाँ लक्ष्मी ज्यादा दिनों तक नहीं ठहरती है उन लोगो से नाराज होकर माता लक्ष्मी उनके घर से चली जाती है |
4 . स्त्रियों का अपमान करना
स्त्री को लक्ष्मी के समान माना गया है और जिस घर मैं स्त्री का सम्मान नहीं होता है उस घर मैं माता लक्ष्मी भी नहीं ठहरती है | उस घर मैं जब तक स्त्रियों को सम्मान नहीं होगा उड़ घर मैं माता लक्ष्मी कभी भी वास नहीं करेगी |
5 . काम भावना मैं लिप्त स्त्री पुरुष
जिस घर के स्त्री और पुरुष हमेशा काम भावना मैं ही लगे रहते है ऐसे घर में माता लक्ष्मी कभी भी निवास नहीं करती है | हमेशा ही काम भावना मैं लगा रहना सही नहीं माना गया है | इन कार्यो से घर मैं नकारात्मक शक्तियों का वास रहता है और माता लक्ष्मी ऐसे घरो में ज्यादा दिनों तक नहीं ठहरती है |