Category Archives:  Spiritual

दीपावली की रात इन 2 उपायों को करने से हो जाओगे मालामाल, कभी नहीं आएगी धन की कमी...जानिये

Oct 14 2019

Posted By:  Sanjay

दीपावली का त्यौहार हिन्दू धर्म के लोगो का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है और लोग दीपावली के त्यौहार को मनाने के लिए इसकी तैयारियां कई दिन पहले से शुरू कर देते है | कुछ दिनों बाद दीपावली का त्यौहार आने वाला है दीपावली वाले दिन ख़ास तौर पर माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है | धन की देवी माता लक्ष्मी की जिन लोगो पर कृपा होती है उन लोगो को जीवन में कभी भी धन, संपत्ति से जुडी हुई समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है | आज हम आपको 2 ऐसे उपाय बताएँगे यदि आप इन उपायों को दीपावली की रात, घर की छत पर करते है तो आपको धनलाभ होगा और आपके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं आएगी | तो चलिए दोस्तों जानते है उन उपायों के बारें में...


पहला उपाय - घर की छत या बालकनी में ऐसे लगाए चार दीपक 


आप ऐसा करें दीपावली की रात को चार दीपक तेल के लेकर छत पर चले जाए और उनको इस प्रकार रखे की उनका मुख चारो दिशाओं में हो और उसके बाद आप उन दीपक को जलाकर उनके अंदर धान के दाने डाल दें | इस उपाय को करने से आपके घर में चारो दिशाओं से धन की आवक बनेगी और इतना ही नहीं जब दीपावली की रात को माता लक्ष्मी भ्रमण पर निकलेगी तो इन दीपको से निकलने वाली रौशनी और पॉजिटिव एनर्जी से आकर्षित होकर आपके घर की और आएगी और आपके घर में चल रही धन की समस्या से आपको माता लक्ष्मी की कृपा से छुटकारा मिल जाएगा |



दूसरा उपाय - सिक्के को इस विधि के अनुसार रखें 


ये उपाय करने के लिए आप ऐसा करें एक सिक्का ले उस सिक्के को दीपावली की रात पूजा के समय रखकर उसकी पूजा करें कुमकुम चावल का तिलक लगाए और उसके बाद आप इस सिक्के को उठाकर घर की छत पर ले जाए और छत के बीचो बीच रख दें और उसके ऊपर तेल का दीपक रख दें यदि आपको ऐसा लगता है कि इस सिक्के को कोई उठाकर ले जाएगा तो आप इस सिक्के को कही और भी रख सकते है इस सिक्के को आप सुबह तक रखा रहने दें और उसके बाद आप सुबह के समय इस सिक्के को उठाकर साफ़ करने के बाद अपनी तिजोरी में रख दें | ऐसा करने से आपके घर में पैसा रुकने लगेगा और धन, पैसे कि आवक बनेगी, तिजोरी में रखा पैसा बढ़ने लगेगा |

यदि आप इन दोनों उपायों को करते है तो माता लक्ष्मी कि कृपा द्रष्टि आपके ऊपर बनी रहेगी और आपके घर में कभी भी धन कि कमी नहीं आएगी |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर