Category Archives:  Spiritual

दीपावली की सजावट में इन 3 चीजों का इस्तेमाल करने से घर में नहीं आती माता लक्ष्मी, हो जाती है नाराज...जानिये

Oct 16 2019

Posted By:  Sanjay

दीपावली का त्यौहार हिन्दू धर्म के लोगो का प्रमुख त्यौहार है इस त्यौहार को लोग बड़े ही धूम धाम से मनाते है | दीपावली वाले दिन लोग अपने अपने घरो मैं माता लक्ष्मी और श्री गणेश जी की पूजा अर्चना करते है | इस त्यौहार को ख़ास तरीके से मनाने के लिए लोग काफी दिनों पहले से ही इसकी तैयारियां शुरू कर देते है घर की साफ़ सफाई करना घर को सजाना आदि | ऐसा कहा जाता है दीपावली की रात माता लक्ष्मी लोगो के घरो मैं जाती | यदि आप अपने घर की सजावटमें उन 3 वस्तुओं का इस्तेमाल करेंगे और तो माता लक्ष्मी आपके घर मैं नहीं आएगी और आपसे नाराज होकर चली जाएगी | वो तीन वस्तुए कौन कौन सी है आईये जानते है उनके बारें में...
 

दीपावली की सजावट में कभी न करें इन 3 चीजों का इस्तेमाल  



1 . चमड़े से बनी हुई वस्तुए 
जब आप अपने घर की सजावट करें तो इस बात का विशेष ख्याल रखे की सजावट में ऐसी कोई सी भी वस्तु का इस्तेमाल न करें जिसमे कम या ज्यादा मात्रा में चमड़े का इस्तेमाल किया गया हो | आप चमड़े से बनी हुई चीजों को घर की सजावट में कभी भी न लगाए ऐसा करने से आपके घर से माता लक्ष्मी नाराज होकर जा सकती है और जब आप दीवाली की पूजा कर रहे हो तो आप चमड़े की बेल्ट, पर्स आदि चीजे न पहनकर बैठे |

2 . काला रंग 


दीपावली के त्यौहार में आप काले रंग का इस्तेमाल बिलकुल भी न करें | जितना हो सके काले रंग का इस्तेमाल करने से बचे क्योंकि काला रंग नेगेटिव एनर्जी का प्रतीक होता है | आप घर में जितनी भी चीजे खरीदकर लाये मगर काले रंग की न लाये या हो सके तो उन वस्तुओं में काला रंग बहुत कम इस्तेमाल किया गया हो | काला रंग इस शुभ त्यौहार पर अशुभ माना जाता है इसलिए इस रंग का इस्तेमाल न करें तो बेहतर है |

3 . बासे फूल 


अगर आप घर की सजावट में फूलो का इस्तेमाल कर रहे है तो आप ताजे फूल ही इस्तेमाल करें | कई बार कुछ लोग फूलो को पहले से खरीदकर रख लेते है या बासे फूलो को स्तेमाल करते है ऐसा आप बिलकुल भी न करें बासे फूल उदासीनता और नेगेटिव एनर्जी छोड़ते है और ताजे फूल पॉजिटिव एनर्जी इसलिए आप ताजे ही फूल इस्तेमाल करें नहीं तो माता लक्ष्मी आपके घर से नगर होकर चली जाएगी |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर