दीपावली का त्यौहार हिन्दू धर्म के लोगो का प्रमुख त्यौहार है | ये त्यौहार हर साल कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाया जाता है इस साल ये त्यौहार 27 अक्टूबर के दिन मनाया जायेगा | इस त्यौहार को लोग दीपो का त्यौहार भी कहते है लोग अपने घरो को रोशनी से जगमग करने के लिए तरह तरह की लाइट्स और दीपो का स्तेमाल करते है | इस त्यौहार के दिन शाम के समय माता लक्ष्मी, भगवान श्री गणेश और माता सरस्वती की पूजा करते है | दीपावली के दिन माता लक्ष्मी के साथ साथ लोग भगवान श्री गणेश और माँ सरस्वती की पूजा अर्चना क्यों करते है इस बात को बहुत कम लोग जानते है...
धर्म शास्त्रों के अनुसार इस दिन माता लक्ष्मी, श्री गणेश और सरस्वती माँ की पूजा करने से धन के साथ-साथ बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति होती है | इन तीनो चीजों से व्यक्ति का जीवन सुखमय और आनंद से भर जाता है | लोग धन की प्राप्ति के लिए माता लक्ष्मी की पूजा करते है मगर बिना ज्ञान और बुद्धि के धन प्राप्त कर पाना बहुत मुश्किल होता है इसलिए इस दिन माता लक्ष्मी, भगवान श्री गणेश और माँ सरस्वती की पूजा की जाती है ताकि लोग बुद्धि और ज्ञान के बल पर धन की प्राप्ति कर सके |
दिवाली के दिन इस प्रकार करें पूजा
* दिवाली के दिन आप पूरे घर की अच्छे से साफ़ सफाई कर लें और पूरे घर को फूलो से सजा लें और इस बॉस का विशेष ध्यान रखे कि कही भी घर में गंदगी न हो |
* घर में जिस जगह आप पूजा अर्चना करें उस जगह फूलो और रंगो से रंगोली बनाये |
* शाम के समय आप पूजा स्थल पर एक चौकी रख दें और उस चौकी के ऊपर माता लक्ष्मी, भगवान श्री गणेश और माता सरस्वती की मूर्ति या तस्वीर रख दें और आस पास दीप जला दें |
* पूजा की शुरुआत करने से पहले आप मिठाई, फल और तेल का दीपक जला दें और भगवान श्री गणेश का नाम लेकर पूजा प्रारम्भ कर दें |
* पूजा के दौरान आपको आरती जरूर गानी चाहिए और आरती पूरी होने पर चढ़ाये गए फूलो को उठाकर आप अपनी तिजोरी में रख दें और भगवान को चढाई गयी मिठाई को आप प्रसाद के तौर पर परिवार के सदस्यों को खिला दें और खुद भी खा लें | घर के मुख्य दरवाजे पर आप दीप जरूर जलाये और घर के किसी भी हिस्से में अँधेरा नहीं होना चाहिए |
* दीपावली के दिन ऐसा कहा जाता है की घर में जितनी अधिक रोशनी होती है जीवन भी उतना ही रोशन रहता है इसलिए आप जितना हो सके उतने दीपक जरूर जलाये |
* दीपावली के दिन तेल का दीपक जलाना शुभ माना जाता है इसलिए आप घी का दीपक न जलाये केवल तेल का ही दीपक जलाना चाहिए |