दीवाली से पहले मनाया जाने वाला धनतेरस का त्यौहार, सौभाग्य और सम्पन्नता का प्रतीक माना जाता है | धन प्राप्ति और मंगल कामना के लिए इस दिन माता लक्ष्मी और कुबेर की पूजा की जाती है | इसके साथ की घर परिवार में मंगल कामना के लिए शाम के समय यम का दीपक जलाया जाता है | शास्त्रों में धनतेरस की पूजा के बारे में कई बाते बताई गयी है, साथ ही धनतेरस के दिन किये जाने वाले कार्यो और ना किये जाने वाले कार्यो के बारे में बताया गया है | धनतेरस की पूजा में कुछ सावधानियाँ बरतने के बारे में कहा गया है, क्योंकि इन चीजों की अनदेखी आपको मुसीबत में डाल सकती है, तो आइये देखते है वे कौनसी चीजे है जिनका ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है |
घर में ना रखे कूड़ा कचरा
दिवाली से पहले घरो में कोने कोने की सफाई की जाती है लेकिन इसके बाद भी घर का कबाड़ या कोई खराब सामान घर में पड़ा रह जाता है | धनतेरस से पहले ऐसे सभी सामान को घर से बाहर निकल देना चाहिए | इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है |
मुख्य द्वार पर हो साफ़ सफाई
घर के मुख्य द्वार के आस पास कभी भी गंदगी या कोई सामान नहीं रखना चाहिए क्योंकि मुख्य द्वार से लक्ष्मी का घर में आगमन होता है, ऐसे में मुख्य द्वार का साफ़ सुथरा होना बहुत जरुरी है |
पूजन
धनतेरस के दिन केवल कुबेर का ही पूजन ना करे, माँ लक्ष्मी और धन्वन्तरि का पूजन भी इस दिन जरूर करे, आपकी ये गलती आपको आने वाले पुरे वर्ष तक बीमार रख सकती है |
दिन में ना सोये
धनतेरस के दिन सोना सही नहीं माना गया है, ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के अवसर पर दिन में सोना गरीबी लाता है, कई लोग तो इस दिन रात्रि जागरण भी करते है |
ना दे उधार
धनतेरस के दिन किसी को धन भी उधार नहीं देना चाहिए क्योंकि इससे धन का प्रवाह बाहर होने लगता है |
करे इन मूर्तियों का पूजन
धनतेरस के दिन सिर्फ मिटटी, सोने और चांदी की बनी भगवान की मूर्तियों की ही पूजा करे, स्वास्तिक आदि बनाने में भी कुमकुम का ही प्रयोग करे | किसी प्रकार की नकली वस्तुओं का उपयोग ना करे |
ना करे कलह
धनतेरस के दिन घर में या बाहर किसी भी प्रकार का लड़ाई झगड़ा ना करे, माँ लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए स्त्रियों का सम्मान करे |