Category Archives:  Spiritual

सूर्यपुत्र शनिदेव की पूजा में की गई एक भूल आपको पड़ सकती है भारी, पूजा करते समय रखे ये सावधानियाँ...

Nov 08 2019

Posted By:  Sanjay

सूर्यपुत्र शनिदेव का नाम जब भी आता है तो लोगो के मन में एक अजीब सी बैचेनी सी होने लगती है क्योंकि शनिदेव की कुद्रष्टि जिन लोगो के ऊपर पड़ती है उन लोगो की जिंदगी परेशानियों से भर जाती है मगर जिन लोगो के ऊपर शनिदेव की कृपा द्रष्टि होती है उन लोगो के जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आती है | शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है और शनिदेव मनुष्यो को उनके कर्मो के हिसाब से फल देते है | आज हम आपको शनिदेव की पूजा के दौरान की जाने वाली कुछ गलतियों के बारें में बताएँगे जब भी आप शनिदेव की पूजा अर्चना करें तो उन गलतियों को भूलकर भी न करें नहीं तो शनिदेव आपसे नाराज हो सकते है और आपको शनिदेव की कुद्रष्टि का सामना करना पड़ सकता है | शनिदेव पूजा के दौरान हमें किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए आईये जानते है उनके बारें में...


सूर्यपुत्र शनिदेव की पूजा के दौरान इन बातों का  रखे विशेष ख्याल 



* जब भी आप शनिदेव की पूजा अर्चना करें तो आपको इस बात का पता होना बेहद जरुरी है की आप किस दिशा की तरफ अपना मुख करके पूजा कर रहे है | शनिदेव को पश्चिम दिशा का स्वामी माना गया है इसलिए आप जब भी शनिदेव की पूजा करें तो अपना मुख पश्चिम दिशा की और करके ही पूजा अर्चना करें |

* शनिदेव को भोग में काले तिल और खिचड़ी का ही भोग लगाना चाहिए क्योंकि शनिदेव को काले तिल का भोग बहुत प्रिय है | शनिदेव को काले दिन चढाने से आपकी कुंडली से ग्रहदोष समाप्त हो जायेंगे |


* जैसा की आप सभी लोग जानते है की शनिदेव की कुद्रष्टि जिन लोगो पर पड़ती है जाती है उन लोगो का जीवन परेशानियों से भर जाता है इसलिए आप जब भी शनिदेव की पूजा करें तो शनिदेव की मूर्ति के समक्ष न खड़े हो और कभी भी शनिदेव की आँखों में न देखे |


* जब भी आप शनिदेव की पूजा करें तो सामग्री में भूलकर भी लाल रंग की चीजों का स्तेमाल न करें क्योंकि लाल रंग मंगल का प्रतीक माना जाता है और शनि की मंगल से बिलकुल भी बनती नहीं है इसलिए जब भी शनिदेव की पूजा करें तो काले या नीले रंग की ही चीजों का इस्तेमाल करें | 

जो भी बातें ऊपर बताई गई है उनका विशेष ध्यान रखे और शनिदेव की पूजा करते समय ऊपर बताई गई गलतियों को न करें नहीं तो आपको पूजा का फल भी नहीं मिलेगा और आपको शनिदेव के गस्से का शिकार होना पड़ सकता है | इसलिए जब भी आप भी आप शनिदेव की पूजा करें तो इन बातो का विशेष ख्याल रखे |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर