Category Archives:  Spiritual

अगर जीवन में करना चाहते है तरक्की, बनाना चाहते है धनवान तो रामायण की इन 4 बातों का विशेष ख्याल रखें...

Nov 12 2019

Posted By:  Sanjay

हमारे जीवन में जिंदगी के हर मोड़ पर पैसे की जरूर हर व्यक्ति को पड़ती है | आजके समय में पैसा एक बहुत बड़ी जरुरत बन गया है जीवन की हर छोटी से छोटी जरुरत से लेकर बड़ी से बड़ी जरुरत पैसो से पूरी होती है | हर व्यक्ति पैसा कमाने के पीछे लगा हुआ है व्यक्ति दिन रात एक करके पैसा कमाता है मगर उसके पास पैसा ज्यादा दिनों तक टिकता नहीं है या कभी कभी पैसा कमाने के सारे रास्ते बंद हो जाते है | आज हम आपको रामायण में बताई गई व्यक्ति की 4 ऐसी बातो को बताएँगे यदि व्यक्ति उन बातों को ध्यान में रखकर कार्य करेगा तो व्यक्ति अपने जीवन में जरूर कामयाब और धनवान बन जायेगा | वो 4 कौन कौन सी बातें है आईये जानते है उनके बारें में...


1 . लालच 


लालच इंसान का सबसे बड़ा शत्रु है | वैसे तो  हर इंसान के अंदर थोड़ा बहुत लालच होता है मगर जब धन के मामले में व्यक्ति का लालच बढ़ने लगे तो समझो वो अपने विनाश की और बढ़ रहा है | लालची व्यक्ति के घर में कभी भी माता लक्ष्मी वास नहीं करती है और ऐसे लोगो के पास कही से धन आ भी जाए तो वो बहुत जल्दी समाप्त हो जाता है |



2 . जीवन साथी का ठीक न होना 


रामायण के अनुसार यदि आपका जीवन साथी अच्छा नहीं है या फिर झगड़ालू या धोखेबाज किस्म का है तो आपके घर में धन कभी भी नहीं टिकेगा | आप धन  कमाने के लिए कितनी भी मेहनत कर लोग मगर आप इसे अपने घर में रोक नहीं सकते है यदि घर में पैस रोकना है तो घर की स्त्री का स्वभाव शांत और ठीक होना बेहद जरुरी है तभी घर में पैसा रुकता है और घर स्वर्ग बनता है |

3 . बड़े बुजुर्गो का मान सम्मान करना 


जो लोग बड़े बुजुर्गो का मान सम्मान और उनकी इज्जत करते है वो जीवनभर सुखी रहते है और ऐसे लोगो के घर हमेशा लक्ष्मी का वास रहता है और जो लोग बड़े बुजुर्गो का मान सम्मान नहीं करते है ऐसे लोगो के घर में कभी भी लक्ष्मी वास नहीं करती है और हमेशा ही ऐसे लोगो को घरो में लड़ाई झगडे का माहौल बना रहता है | 

4 . घमंडी होना 


जो व्यक्ति अपनी सफलता के ऊपर घमंड करता है उसकी वो सफलता कुछ क्षणों की होती है | ऐसे व्यक्ति के घर में कभी भी माता लक्ष्मी नहीं ठहरती है और जीवन के हर मोड़ पर उसे धन कमाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है इसलिए यदि आप कुछ हासिल कर लेते हो तो उसके ऊपर घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि कब समय पलट जाए ये कहा नहीं जा सकता है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर