Category Archives:  Spiritual

हनुमान जी की इस तरह की तस्वीरें होती है अशुभ, बनती है परेशानियों का कारण, कभी न लगाए अपने घर में...

Nov 14 2019

Posted By:  Sanjay

भगवान श्री राम के सबसे प्रिय भक्त हनुमान जी को ही कहा जाता है | हनुमान जी को संकट मोचन के नाम से भी जाना जाता है | जिन लोगो के ऊपर हनुमान जी की कृपा होती है उनके जीवन में कभी कोई भी परेशानी नहीं आती है | ऐसा कहा जाता है हनुमान जी देवताओं में सबसे शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता है | अगर आजके समय के अनुसार देखा जाए तो हनुमान जी के भक्तो की संख्या सबसे अधिक है | हम सभी लोग हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जी की पूजा अर्चना करने के लिए मंदिरो में जाते है या अपने घरो में हनुमान जी की पूजा अर्चना करते है | लेकिन क्या आप ये जानते है की आपके घर में हनुमान जी की जो तस्वीर है वो शुभ है या अशुभ | आप सभी लोगो को इस बात की जानकारी होना बेहद जरुरी है की अपने घर में हनुमान जी की कौनसी तस्वीर लगाना शुभ होता है और कौनसी अशुभ | आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से ये बताएँगे कि अपने घरो में हनुमान जी कि कौनसी तस्वीर लगाए और कौनसी नहीं | जिसकी वजह से आपके घर में कभी भी अशुभ कार्य न हो और हमेशा शांति बनी रहे... 


हनुमान जी कि इस तरह की तस्वीरें लगाना होता है अशुभ 

* आप अपने घरो में हनुमान जी की ऐसी तस्वीर कभी न लगाए जिसमे हनुमान जी अपना सीना चीरते हुए नजर आए | इस तरह की तस्वीरें घर में लगाना अशुभ माना जाता है |


* अपने घर के मंदिर में हनुमान जी की ऐसी तस्वीर कभी न लगाए जिसमे हनुमान जी हवा में उड़ रहे हो | अपने पूजा घर में हनुमान जी की स्थिर अवस्था वाली ही तस्वीर लगाए |



* जिस तस्वीर में हनुमान जी अपने कंधो पर भगवान श्री राम और लक्ष्मण को अपने कंधो पर बिठा कर उड़ रहे हो ऐसी तस्वीर भी आप अपने पूजाघर में न लगाए अशुभ माना जाता है |


* आप अपने घर के अंदर हनुमान जी की ऐसी तस्वीर बिलकुल भी न लगाए जिसमे हनुमान जी राक्षसों का संहार करते हुए नजर आ रहे है |

* आपको इस बात का भी विशेष ख्याल रखना चाहिए की हनुमानजी की लंका दहन वाली तस्वीर भी कभी न लगाए | क्योंकि ऐसी तस्वीर लगाने से परिवार में सुख समृद्धि में कमी आती है और परिवार में किसी न किसी प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती रहती है |

हनुमान जी  की  इस प्रकार की तस्वीरें लगाना होता है शुभ 

* यदि आप अपने पूजाघर में हनुमान जी ऐसी तस्वीर लगाते है जिसमे हनुमान जी युवा अवस्था में नजर आ रहे है और पीले रंग के  वस्त्र धारण किये हुए है तो ये बहुत ही शुभ माना जाता है |

* आप अपने घर में हनुमान जी की ऐसी तस्वीर लगाए जिसमे हनुमान जी लंगोट पहने हुए  है | ऐसी तस्वीर लगाने से बच्चो का  मन पढाई में लगता है |

* भगवान श्री राम की सेवा करते  हुए, आप हनुमान जी की तस्वीर लगाते है तो इससे हमेशा घर में खुशियों का  माहौल बनता है और घर परिवार में कभी भी धन की कमी नहीं आती  है |


* यदि आप अपने घर में राम दरबार की तस्वीरें लगाते है तो इससे घर परिवार के लोगो के बीच आपसी तालमेल बना रहता है और घर में हमेशा खुशियों का माहौल बना रहता है |


* घर के अंदर हनुमान जी के पंचमुखी अवतार की तस्वीर लगाने से घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है और घर के सारे दुःख संकट भी समाप्त हो जाते है और घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का ही वास रहता है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर