Category Archives:  Spiritual

काल भैरव जयंती के दिन इन उपायों को करने से बदल जायेगा आपका भाग्य, परेशानियां होंगी दूर, होगा धनलाभ...

Nov 14 2019

Posted By:  Sanjay

हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार काल भैरव बाबा को भगवान शिवजी का ही अवतार माना गया है | जो भी भक्त काल भैरव बाबा की पूजा अर्चना  करता है उसके सभी कष्ट हमेशा के लिए दूर हो जाते है | जादू टोना और तंत्र साधना के लिए काल भैरव जयंती का दिन बहुत ही शुभ मन जाता है | इस दिन को काल भैरव अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है | इस साल 19 नवंबर 2019 को काल भैरव जयंती मनाई जाएगी | भैरव बाबा की साधना बहुत ही कठिन होती है | पौराणिक कथाओं के अनुसार मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष अष्टमी के दिन भगवान शिव ने भैरव बाबा का अवतार लिया था इसलिए इस दिन को भैरव बाबा की पूजा अर्चना करने का विशेष महत्त्व बताया गया है |


हिन्दू धर्म के ज्योतिषशास्त्रो के अनुसार ऐसा कहा जाता है की इस दिन यदि कुछ उपाय किये जाए तो व्यक्ति के जीवन में चल रही सभी परेशानियों का अंत हो जायेगा | इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको भैरव बाबा जयंती के दिन किये जाने वाले कुछ उपाय ऐसे बताने वाले है यदि आप इन उपायों को करते है  तो आप अपने जीवन की कई सारी परेशानियों का अंत कर सकते है और आपके जीवन में सुख सम्पति, धन समृद्धि का आगवन होगा | तो चलिए जानते है उन उपायों के बारें में...

काल भैरव जयंती के दिन किये जाने वाले उपाय 



* यदि आप काल भैरव बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते है तो आप एक रोटी पर अपने सीधे हाथ की तर्जनी और मध्यमा ऊँगली को तेल में डुबोकर लाइन खींचे और उस रोटी को काले और सफ़ेद रंग के कुत्ते को खिला दें | इस उपाय को करने से आपको भैरव बाबा का आशीर्वाद प्राप्त होगा |

* आप उड़द की दाल के पकोड़े सरसो  के तेल में बनाकर किसी कुत्ते को खिलाने से भैरव  बाबा आपसे अति प्रसन्न  होंगे | इस उपाय को आप काल भैरव जयंती या रविवार के दिन कर सकते है | कुत्ते को पकोड़े खिलाने के बाद आप सीधा अपने घर पर ही आये कही और न जाए |

* अपनी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए आप भैरव जयंती या रविवार के दिन काल भैरव मंदिर में जाकर आप सिंदूर, तेल, नारियल, पुए और जलेबी से भैरव बाबा की पूजा करें और छोटे बच्चो में इस प्रसाद को बाँट दें | ऐसा करने से आपकी सभी  मनोकामनाएं जरूर पूर्ण होंगी |


* भैरव  जयंती के दिन भैरव बाबा को सवा किलो जलेबी अर्पित करें और इस जलेबी का एक भाग कुत्ते को खिला दें | ऐसा करने से भैरव बाबा अति प्रसन्न होते है |

* भैरव बाबा जयंती के दिन 5 नींबू भैरव जी को अर्पित करने से भैरव बाबा अति प्रसन्न होंगे है और आपकी सभी मनोकामनाओं  को जरूर पूर्ण करेंगे |


* भैरव जयंती के दिन सवा सौ ग्राम काले तिल, सवा 11 रूपये और सवा सौ ग्राम काले उड़द, सवा मीटर काले कपडे में बांधकर उसकी एक पोटली तैयार कर ले और आप इस पोटली को भैरव मंदिर में अर्पित करने से आपके जीवन के सारे कष्ट दूर हो  जायेंगे | 

* काल भैरव जयंती के दिन मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करने और पीले रंग का ध्वज अर्पित करने से भैरव बाबा अति प्रसन्न  होंगे है और आपके जीवन में चल रहे धन से संबंधित सभी परेशानियों का अंत कर देंगे |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर