जिंदगी को हंसी ख़ुशी बिताने के लिए एक जीवन साथी की तलाश होती है | यदि जीवनसाथी जिंदगीभर सहारा दें तो जिंदगी स्वर्ग बन जाती है और यदि जीवनसाथी जिंदगी के रास्ते में अकेला छोड़कर चला जाए तो जिंदगी नर्क बन जाती है | इसलिए जिंदगी को हंसी ख़ुशी जीने के लिए एक जीवन साथी का होना बेहद जरुरी है | कभी कभी कुछ लोगो के साथ ऐसा होता है की शादी के कुछ सालो बाद उनका जीवनसाथी कुछ हादसों की बजह से अपने जीवनसाथी को खो देता है | इसके बाद वो अकेले पड़ जाते है | आमतौर पर ऐसा कई बार देखा है की जब कोई कम उम्र में अकेला रह जाता है तो उसकी दुवारा शादी करवा दी जाती है मगर जब उम्र अधिक हो जाए तो दुवारा शादी के बारें में नहीं सोचते है और यदि ये लोग भी ऐसा सोचते है तो समाज वाले इन लोगो की खिल्ली उड़ाते है | यदि कोई महिला अधेड़ उम्र मे दुवारा शादी करना चाहे तो ये बात हजम नहीं होती है मगर कोलकाता के हुगली में रहने वाला एक बेटा अपनी विधवा माँ के लिए समाज की परवाह न करते हुए एक वर की तलाश कर रहा है |
आपको बता दें की इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है | इस पोस्ट क गौरव नाम के अधिकारी ने पोस्ट किया है | गौरव जी बताते है कि वो अपने माँ कि लिए एक योग्य वर कि तलाश कर रहे है | गौरव ने लिखा है कि मुझे नौकरी के सिलसिले में अक्सर बाहर रहना पड़ता है | उसके बाद मेरी शादी भी हो जाएगी | ऐसे में फिर शायद में अपनी माँ को ज्यादा समय न दें पाऊंगा | गौरव ने बताया कि उनकी माँ को किताबे पढ़ने और गाने सुनने का बहुत शौक है | जब भी में बाहर रहता हूँ तो मेरी माँ अकेले में यही करती है |
ये तो आप सभी लोग जानते ही है कि केवल किताबो के सहारे जिंदगी नहीं बिताई जा सकती है | ये सारी चीजे एक जीवनसाथी कि कमी को पूरा नहीं कर सकती है | गौरव जी बताते है कि हमें रूपये, पैसे, और संपत्ति का लालच नहीं है हम तो सिर्फ इतना चाहते है कि वो आत्मनिर्भर हो | वो मेरी माँ को खुश रख सके | इसी में ही मेरी ख़ुशी छुपी हुई है | गौरव ने ये भी कहा कि मेरे इस फैसले से कई लोग मेरी हंसी भी उड़ाएंगे लेकिन इन सब चीजों से मेरा फैसला बदलने वाला नहीं है | में अपनी माँ को एक नया जीवन देना चाहता हूँ | मेरी यही तमन्ना है कि मेरी माँ को एक नया साथी और अच्छा दोस्त मिले |
गौरव जी बताते है कि वो अपनी माँ कि इकलौती संतान है और ऐसे में वो नहीं चाहते है कि उनकी माँ अकेली पड़ जाए | उन्होंने फेसबुक पर इस पोस्ट को पोस्ट करने से पहले अपनी माँ से भी पूछा था | माँ का कहना था कि वो अपने बेटे के बारें में सोच रही है लेकिन गौरव का कहना है कि वो अपनी माँ के बारें में सोच रहे है और ये मेरा कर्त्तव्य भी है | गौरव ने कहा कि माँ के जितने भी दिन बचे है वो अच्छे से गुजर जाए | गौरव की इस सोच को सोशल मीडिया पर काफी तारीफ मिल रही है | आपको जानकारी के लिए बता दें कि पहले भी इसी तरह कि एक पोस्ट आयी थी जिसमे एक लड़की अपनी 50 वर्षीया माँ के लिए योग्य वर तलाश कर रही थी |