रामचरितमानस, भगवान राम के जीवन चरित्र पर आधारित है | रामायण की किताब हिन्दू धर्म के लगभग सभी घरो में पायी जाती है | रामायण के अंदर कई ऐसी अनेको बातें बताई गयी है जो व्यक्ति के दैनिक जीवन से संबंधित है | जो व्यक्ति रामायण की इन बातों को अपने जीवन मैं अपनाकर चलता है तो वो अपने जीवन में आने वाली बाधाओं को बड़ी ही आसानी से पार कर जाता है | हर व्यक्ति के जीवन में सबसे बड़ी समस्या धन की कमी होती | धन की कमी के कारण ही व्यक्ति के जीवन में ना जाने कितनी समस्याएं आती है यदि व्यक्ति के पास पर्याप्त मात्रा में धन है तो उसके जीवन की बहुत सारी समस्याएं दूर हो जाती है | रामचरितमानस के अनुसार कुछ व्यक्तियों में ऐसी आदते होती है जिनके कारण वो कभी भी अमीर नहीं बनते है हमेशा ही कंगाल रहते है | वो लोग कौन कौन से होते है आईये जानते है उनके बारें में...
जिन लोगो में होती है ऐसी आदते उनके पास कभी भी नहीं ठहरता पैसा
* जो लोग कभी भी दूसरो की इज्जत नहीं करते है और खुद को सबसे अलग और सर्वश्रेष्ठ मानते है ऐसे लोगो के पास कभी भी धन नहीं ठहरता है | माता लक्ष्मी भी ऐसे लोगो के घर में कभी भी वास नहीं करती है और ऐसे लोग धन कमाने के लिए बहुत कठिन परिश्रम करते है फिर भी इन लोगो के पास धन की कमी हमेशा बनी रहती है |
* जो लोग दूसरो की नौकरी करते है उनके पास हमेशा धन की कमी बनी रहती है | ऐसे लोग अपने जीवन में सिर्फ महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को ही पूरा कर पाते है लेकिन अपने सपनो को कभी भी पूरा नहीं कर पाते है |
* जो मांस मदिरा का सेवन करते है | नशा करते है उनका सारा पैसा नशा करने में ही चला जाता है | जो लोग नशीली चीजों का सेवन करते है वो कभी भी अपने जीवन में तरक्की नहीं कर पाते है और हमेशा ही गरीब रहते है |
* जो लोग धन के ज्यादा लालची होते है और हमेशा धन को ही सबसे ज्यादा महत्त्व देते है ऐसे लोगो के पास धन कभी नहीं ठहरता है | ऐसे लोग ज्यादा धन प्राप्त करने के चक्कर में अपने पास मौजूद धन को भी गवा बैठते है | तभी तो कहते है की लालच बुरी बला है कभी भी लालच नहीं करना चाहिए |
ये कुछ ऐसी बातें है यदि व्यक्ति इन बातो को ध्यान में रखकर कार्य करे तो उसके पास कभी भी धन की कमी नहीं होगी और हमेशा जीवन में सुख सम्पत्ति और धन समृद्धि से संपन्न रहेगा |