हमारे हिन्दू धर्म शास्त्रों में खुशबू या सुगंध का खूब महत्व बताया गया है | आपने देखा होगा कई बार देवी देवताओ की पूजा अर्चना में इत्र का प्रयोग किया जाता है | शास्त्रों के अनुसार इत्र का सीधा संबंध शुक्र ग्रह से है और यदि शुक्र ग्रह सही दशा में होता है, तो माँ लक्ष्मी की कृपा स्वतः ही होने लगती है | इसके अलावा शास्त्रों में इत्र के कुछ उपायों के बारे में भी बताया गया है, जिनकी मदद से जीवन में खुशियां और वैभव हासिल किया जा सकता है | आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने जा रहे है, तो आइये जानते है वे कौनसे उपाय है, जिनकी मदद से जीवन को सुखी बनाया जा सकता है |
1. कपड़ो और शरीर पर लगाए
प्रतिदिन घर से निकलने से पहले नाभि में चन्दन, मोगरे और गुलाब का इत्र लगाए इससे वैभव और सम्पन्नता में वृद्धि होती है | इसके अलावा आप अपने कपड़ो पर भी इत्र लगा सकते है |
2. पर्स और तिजोरी में करे इसका प्रयोग
यदि आपकी यह इच्छा है कि आपकी तिजोरी और पर्स हमेशा पैसे से भरे तो आप अपने पर्स में 10 रूपये और 20 रूपये के दो दो नोटों पर चन्दन का इत्र लगाकर रखे | इससे आपका पर्स या तिजोरी सुगंधित तो रहेंगे ही साथ ही आपके जीवन में पैसो की कमी भी दूर होगी | हालाँकि तिजोरी में सुगंधित द्रव्य या इत्र नहीं रखा जाता है लेकिन चन्दन को रख सकते है |
3. करे हनुमान जी का ये उपाय
अपने जीवन में आप धन धान्य की कमी को दूर करने के लिए आप हनुमान जी से जुड़ा एक उपाय भी कर सकते है | इसके लिए आप 21 मंगलवार तक हनुमान जी को चमेली का तेल, केवड़े का इत्र और 5 गुलाब के फूल चढ़ाये, इससे आपके जीवन में आ रही धन की कमी दूर हो जाएगी |
4. दीपावली पर सुगंध का प्रयोग
माँ लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए ये उपाय दीपावली के समय किया जा सकता है | इसके लिए दीपावली के समय माँ लक्ष्मी के पूजन में आप इत्र की शीशी चढ़ाये | इसके पश्चात् उसमे से कुछ इत्र माँ लक्ष्मी को अर्पित करे और स्वयं भी थोड़ा सा इत्र लगाए | इसके बाद प्रत्येक दिन आप इसी इत्र का प्रयोग करे, इसके नियमित प्रयोग से रोजगार में वृद्धि होने लगती है | इसके अलावा शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को माँ लक्ष्मी को इत्र के साथ शृंगार की वस्तुए अर्पित करे, इससे समृद्धि बनी रहती है |
5. घर में करे सुगंध का प्रयोग
आप अपने घर में भी सुगंध का प्रयोग कर सकते है | घर को सुगंधित बनाये रखने के लिए आप घर में धूपबत्ती या सुगंधित स्प्रे का प्रयोग कर सकते है | आप प्रत्येक दिन अलग अलग सुगंध का प्रयोग करे | साथ ही अपने घर के आस पास सुगंधित फूलो के पौधे और वृक्ष भी लगाए |