मंगलवार का दिन बजरंगबली हनुमान जी की आराधना का दिन होता है | इस दिन संकट मोचन हनुमान जी की पूजा अर्चना की जाती है | जो भी भक्त सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा अर्चना करता है हनुमान जी महाराज उसकी सभी मनोकामनाओं को जरूर पूर्ण करते है | ज्योतिषशास्त्र के अनुसार हनुमान जी के कुछ ऐसे उपाय बताये गए है यदि इन उपायों को मंगलवार के दिन किया जाए तो हनुमान जी महाराज प्रसन्न होकर आपकी सभी मनोकामनाओं को जरूर पूर्ण करेंगे और आपके ऊपर हनुमान जी का आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा और आप अपने कार्यक्षेत्र में नई नई ऊंचाइयों को छुओगे |
मंगलवारी अमावस्या की रात करें ये उपाय
* यदि आप हनुमान जी को मानते है और अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करना चाहते है तो आप ऐसा करें आज अमावस्या की रात 8 बजे से 10 बजे के बीच में हनुमान मंदिर में जाकर तीन बत्ती वाला तेल का दीपल जलाकर तीन वार हनुमान चालीसा का पाठ करें | ये सब करने के बाद आप पीपल के पेड़ के नीचे काले तिल चढ़ाकर एक दीपक जलाये और पीपल के पेड़ की 11 परिक्रमा लगाए | यदि आप इस उपाय को आज की रात करते है तो कुछ ही दिनों बाद आपकी मनोकामनाएं जरूर पूर्ण हो जाएँगी |
* यदि आप आर्थिक परेशानियों से बहुत ज्यादा परेशान है और धन की कमी को पूरा करना चाहते है तो आप मंगलवारी अमावस्या के दिन एक उपाय करें | आप उड़द का आटा, लाल दाल और हरा पत्ता और हल्दी मिला हुआ आटे से बना पांच मुँह वाला दीपक बनाये | इन सब चीजों को लेकर आप किसी चौराहे पर लेकर चले जाए जहाँ कोई आपको देख न रहा हो | आप इन सब चीजों को सड़क के बीचो बीच रखकर दीपक जला दें | आप इस बात का ध्यान रखें की इस उपाय को आप मंगलवारी अमावस्या के दिन ही करना है | इस उपाय को करने के बाद आपकी सभी मनोकामनाएं बहुत जल्दी पूर्ण हो जाएँगी और आपको धन की प्राप्ति होगी |
* यदि आप धन की कमी से परेशान है तो आप ऐसा करें मंगलवारी अमावस्या के दिन शनिदेव मंदिर में जाकर शनिदेव को सरसो का तेल अर्पित करें और आप लोहा, काले तिल, उड़द की दाल और काले कपडे का भी दान करें | इस उपाय को करने से भगवान शनिदेव आपसे अति प्रसन्न होंगे और आपके जीवन में चल रही धन की कमी की समस्या को समाप्त कर देंगे और आपको धनलाभ की प्राप्ति होगी |