जब नयी नयी शादी होती है, तब पति पत्नी के बीच एक नए रिश्ते की शुरुआत होती है, उनके बीच प्यार पनपता है | जब भी किसी की नयी नयी शादी होती है तो अक्सर पति पत्नी एक दूसरे को प्यार करने, समझने, परिवार की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करते है और कई बार इन जिम्मेदारियों को निभाने की कोशिश में वो कब तनाव में पड़ जाते है पता ही नहीं चलता | ऐसे में आज हम आपको कुछ जानकारी देने जा रहे है, जो पति पत्नी के रिश्ते में रोमांस घोल देगी |
1. इस बात का हमेशा ध्यान रखे कि बैडरूम में आपका बेड पूर्व पश्चिम दिशा में होना चाहिए अर्थात आपका सर पूर्व में और पैर पश्चिम दिशा में होने चाहिए |
2. बैडरूम में किसी भी चीज के रंग का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखे कि आप हल्के और शोख रंगो का प्रयोग करे जैसे लाल, गुलाबी, नीला ऑरेंज |
3. बैडरूम में आप सजावट के तौर पर जोड़े में पौधे रखे, इसके लिए आप बांस का प्रयोग कर सकते है, ये समृद्धि का प्रतीक माना जाता है और साथ ही पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ाता है |
4. घर या बैडरूम का दाहिना कोना रिलेशनशिप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | आप इस दिशा में गुलाबी रंग के फूल लगाए या अपना कपल फोटो वह लगाए, इससे आपके बीच रिश्ते मजबूत होंगे |
5. अपने कमरे में ऐसी चीजों का उपयोग करे, जो आँखों को सुकून दे और रोमांटिक चीजों को अपने बैडरूम में जगह दे |
6. आपको जो भी गिफ्ट आदि आपके जीवनसाथी से मिले है, उन्हें सजावट के काम में ले, इससे आप जब भी उन्हें देखेंगे आपको प्यार का एहसास होता रहेगा |
7. अपने बैडरूम में अपनी कपल फोटो जरूर लगाए, वास्तु के हिसाब से पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत करने में इसका बहुत बड़ा योगदान होता है |
8. हो सके तो बैडरूम में एक प्रेम में डूबे राधा कृष्ण की तस्वीर भी लगाए |