आपने बहुत से चमत्कारी मंदिरो के बारें में सुना होगा आज हम आपको एक ऐसे चमत्कारी मंदिर के बारें में बताने वाले है जिसके चमत्कार के बारें में जानकार आप आश्चर्यचकित हो जाओगे | ये मंदिर मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के बीजा नगरी में स्थित है | इस मंदिर का नाम माँ हरिसिद्धि का चमत्कारी मंदिर है | मध्यप्रदेश का ये मंदिर बेहद चमत्कारी है और इस मंदिर के बारें में ऐसी मान्यताएं भी है | जो भी भक्त अपनी मनोकामनाओं को लेकर इस मंदिर में आता है उसकी सभी मनोकामनाएं जरूर पूर्ण होती है |
हरिसिद्धि का चमत्कारी मंदिर देश के प्रमुख मंदिरो में से एक है | इस मंदिर में एक अखंड ज्योति जल रही है जो की 2000 सालो से लगातार जल रही है | इस मंदिर में विराजित माँ हरिसिद्धि पूरे दिन में तीन रूपों में दिखाई देती है | ऐसा कहा जाता है की इस मंदिर का निर्माण उज्जैन के राजा विक्रमादित्य के भांजे विजयसिंह द्वारा करवाया गया था | नवरात्री के दौरान इस मंदिर में भक्तो का सैलाब उमड़ पड़ता है और माता हरिसिद्धि के दर्शन लिए लोग दूर दूर से आते है |
2 हजार वर्षो से लगातार जल रही है अखंड ज्योति
मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के बीजा में स्थित माता हरिसिद्धि का ये मंदिर, चमत्कार का जीता जागता सबूत है | इस मंदिर में 2 हजार सालो से एक अखंड ज्योति जल रही है | ये ज्योति तेज हवा चलने पर भी नहीं बुझती है | जो भी लोग इस ज्योति के दर्शन के लिए आते है उन लोगो के सभी कष्टों को माता हरिसिद्धि दूर कर देती है और उनका जीवन खुशियों से भर देती है | ये मंदिर पूरे मध्यप्रदेश में प्रसिद्ध है | इस मंदिर के दर्शन करने के लिए बड़े से बड़े राजनेता, फिल्म स्टार और बड़ी बड़ी हस्तियां माता टेकने के लिए यहाँ आते है |