हर व्यक्ति अपने जीवन में खूब सारा धन कामना चाहता है अमीर बनाना चाहता है मगर लाख कोशिशे करने के बाद भी अमीर बनने में नाकामयाब रहता है | आज हम आपको कुछ 6 नियम ऐसे बताएँगे यदि आप सचमुच अमीर बनना चाहते है तो इन नियमो को अपने जीवन में उतार लें | आप बहुत जल्दी सक्सेसफुल और अमीर व्यक्ति बन जायेंगे |
यदि अमीर बनाना चाहते है तो करें इन 6 नियमो का पालन
पहला नियमः खुद को अमीर समझे
जो व्यक्ति जैसा सोचता है वो वैसा ही बन जाता है इसलिए आप हमेशा खुद को अमीर व्यक्ति समझे, खुद की सोच को अमीर व्यक्ति की तरह ही रखें और अमीर व्यक्ति बनने के लिए उसी तरह से बड़ा कार्य करने के लिए प्रयास करें | क्योंकि जो व्यक्ति जैसा सोचता है वो वैसा ही बन जाता है |
दूसरा नियमः भगवान को धन्यवाद दें
कुछ लोग ऐसे होते है जब भी उनको कुछ चाहिए होता है तो वो सीधे भगवान की शरण में चले जाते है और जब वो चीज उनको प्राप्त हो जाती है तो वो लोग भगवान को भूल जाते है | ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए हमेशा ही भगवान को धन्यवाद देना चाहिए | भगवान अपनी कृपा दृष्टि आपके ऊपर हमेशा बनाये रखेंगे |
तीसरा नियमः रात को नोट गिनकर सोना
रात को नोट गिनकर सोना बेहद शुभ माना जाता है ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है | इसलिए आप जब भी सोने जाए तो नोटों को गिनने के बाद ही सोए ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है |
चौथा नियमः घर के वास्तु पर ध्यान देना
घर में यदि बरकत बनाए रखना चाहते है तो आपको घर का वास्तु ठीक रखना होगा | तिजोरी को वास्तु के हिसाब से उत्तर दिशा में रखना सबसे उत्तम माना जाता है और तिजोरी के अंदर माता लक्ष्मी की फोटो जरूर रखें ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है माता लक्ष्मी भी आपसे अति प्रसन्न होती है |
पांचवा नियमः खुलकर चीजे मांगे
यदि आप अमीर व्यक्ति बनना चाहते है तो भगवान के सामने अपनी मनोकामनाओं को खुलकर रखें | यदि आपने सोच रखा है की आपको धनवान बनना है तो आप अपने ऊपर विश्वास रखें और भगवान से खुलकर अपनी मनोकामनाओं को बताएं | यदि आप खुलकर अपनी मनोकामनाओं को भगवान के सामने रखेंगे हो भगवान जी आपकी सभी मनोकामनाओं को जरूर पूर्ण करेंगे |
छठा नियमः धन का कभी भी निरादर न करें
धन की देवी माता का आप कभी भी भूलकर भी निरादर न करें यदि कभी आपके हाथ से रूपये गिर जाए तो उन्हें उठाकर माथे से लगाए और अच्छे से साफ़ करने के बाद जेब में रखें | जब भी आपके घर में कही से पैसा आए तो आप ऐसा करें उसे सबसे पहले मंदिर में रखे उसके बाद तिजोरी में रखे ऐसा करने से आपके घर में हमेशा बरकत बनी रहेगी |