हमारे घर के अंदर कई सारी चीजे होती है उन चीजों में एक पलंग भी शामिल भी होता है | वास्तुशास्त्र के अनुसार यदि इन चीजों को सही जगह न रखा जाए तो घर पर विपरीत प्रभाव पड़ता है और हमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है | आज हम आपको पलंग से संबंधित कुछ ऐसी बातें बताएँगे यदि आप कुछ चीजों को पलंग के नीचे रखते है तो माता लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती है और आपको धन से संबंधित परेशानियों और कष्टों का सामना करना पड़ सकता है | घर में पलंग से संबंधित हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आइये जानते है विस्तार से...
वास्तु के अनुसार पलंग से संबंधित इन बातों का रखें ख्याल
1 . इस तरह का पलंग कभी न खरीदे
वास्तु के अनुसार कभी भी ऐसा पलंग नहीं खरीदना चाहिए जिसमे सामान रखने के लिए बॉक्स बने हो क्योंकि पलंग के नीचे बॉक्स के अंदर सामान रखने के बाद सोना सही नहीं माना जाता है इसलिए आप ऐसा पलंग न खरीदे और पलंग के सिरहाने पर बॉक्स नहीं होने चाहिए और न ही सीसा लगा होना चाहिए | पलंग एकदम प्लेन ही शुभ होता है |
2 . पलंग के नीचे कोई भी वस्तु न रखें
यदि आपके पास ऐसा पलंग है जिसके नीचे बॉक्स नहीं बने हुए है या वो नीचे से एकदम खुल्ला है तो आप पलंग के नीचे किसी भी तरह की कोई वस्तु न रखें क्योंकि जब हम सोते है तो हमें सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है और यदि पलंग के नीचे कुछ सामान रखते है तो वो सकारात्मक ऊर्जा को हमारे शरीर तक नहीं पहुंचने देता है और हमें चेन भरी नींद नहीं आती है इसलिए कभी भी पलंग के नीचे कुछ भी सामान न रखें |
3 . इन चीजों को तो पलंग के नीचे बिलकुल भी न रखें
यदि आपका घर छोटा है और आपके घर में ज्यादा जगह नहीं है तो इसलिए आप पलंग के नीचे सामान रखते है तो आप इन चीजों को तो बिलकुल भी न रखें जैसे - लोहे का सामान, प्लास्टिक का सामान या झाड़ू आदि | क्योंकि ऐसी चीजे हमारे दिमाग पर विपरीत प्रभाव डालती है | पलंग के नीचे किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिए | रोजाना पलंग के नीचे से साफ़ सफाई करनी चाहिए | वास्तु के अनुसार पलंग के नीचे गंदगी होने से धन की हानि होती है और आर्थिक परेशानियां आती है |
4 . पलंग की दिशा
वास्तुशास्त्र के अनुसार यदि बैडरूम में पलंग को सही दिशा में नहीं रखने से घर में माता लक्ष्मी का वास नहीं होता है | इसलिए बैडरूम में पलंग की सही दिशा होना बेहद जरुरी है | पलंग का सर हमेशा साउथ ईस्ट या साउथ वेस्ट की दिवार की तरफ ही लगाना शुभ माना जाता है | इन दोनों दिशाओं के अलावा पलंग को यदि और किसी दिशा में लगाया गया तो सही नहीं माना जाता है इसलिए पलंग को हमेशा इन्ही दिशाओं में ही लगाना चाहिए |