Category Archives:  Spiritual

अन्नपूर्णा जयंती के दिन इन कार्यो को करने से घर में हमेशा भरा रहता अन्न, कभी नहीं आती धन की कमी...जानिए

Dec 06 2019

Posted By:  Sanjay

इस दुनिया में हर व्यक्ति के जीवन में कई प्रकार के उतार चढाव आते है | कभी ख़ुशी आती है तो कभी कभी गम ऐसे ही जिंदगी का सिलसिला लगा रहता है | हर व्यक्ति चाहता है की उसके जीवन में कभी भी अन्न और धन की कमी न आए और हर समय व्यक्ति का घर अन्न और धन से भरा रहे | मगर ना चाहते हुए व्यक्ति को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और व्यक्ति इन परेशानियों के कारण रात दिन चिंतित रहता | अगर व्यक्ति चाहता है की उसके घर में कभी भी अन्न की कमी ना आए और उसके घर में धन हमेशा बना रहे तो उसे अन्नपूर्णा माता को प्रसन्न करना होगा | 12 दिसंबर 2019 के दिन अन्नपूर्णा जयंती है इस दिन यदि आप कुछ माता अन्नपूर्णा को प्रसन्न करने के लिए नीचे बताए गए उपाय करते है तो माता अन्नपूर्णा की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी और आपके जीवन में कभी भी अन्न, धन की कमी नहीं आएगी |


अन्नपूर्णा माता को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय 



यदि आपके जीवन में धन की कमी के कारण परेशानिया चल रही है और आप चाहते है की आपका घर धन और अन्न से भरा रहे तो आप माता अन्नपूर्णा को प्रसन्न करने के लिए ये उपाय अवश्य करें | इस उपाय को करने के लिए  आप ऐसा करें - घर के रसोईघर को अच्छे से साफ़ कर ले और उसके बाद रसोई में गंगाजल छिड़क दें | जिस चूल्हे पर आप रोजाना खाना बनाते है उस चूल्हे को आप हल्दी, कुमकुम, चावल, धूप, फूल और दीपक जलाकर उसकी पूजा करें | ये कार्य करने के  पश्चात फिर आप ऐसा करें भगवान शिव और माता पार्वती की रसोई घर में ही पूजा करें |


आप अपने रसोईघर में माता अन्नपूर्णा की पूजा विधि विधान पूर्वक करें और माता अन्नपूर्णा से ये प्रार्थना करें की आपके घर में कभी भी अन्न और धन की कमी ना आए और आपका घर हमेशा अन्न, धन से भरा रहे | जब आपकी पूजा समाप्त हो जाए तो आप कुछ भोजन पकाकर  कुछ निर्धन लोगो को अपने घर बुलाकर उनको भोजन खिलाए | इस उपाय को करने से माता अन्नपूर्णा आपसे अति प्रसन्न होगी और आपके घर में कभी भी अन्न और धन की कमी नहीं आएगी | माता अन्नपूर्णा की कृपा से आपका घर हमेशा अन्न और धन से भरा रहेगा | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर