भगवान शनिदेव को न्याय के देवता कहा जाता है | शनिदेव मनुष्यो को उनके कर्मो के हिसाब से दंड देते है | जिन लोगो के ऊपर शनिदेव की कुदृष्टि पड़ जाती है उनकी जिंदगी में परेशानिया ही परेशानिया आती है और जिन लोगो के ऊपर शनिदेव की कृपा होती है उनकी जिंदगी में कभी भी कोई परेशानी नहीं आती है | शनिदेव की पूजा शनिवार के दिन की जाती है | शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए नीचे कुछ उपाय बताये गए है यदि आप उन उपायों को करते है तो आपको शनिदेव की कृपादृष्टि प्राप्त होगी |
शनिदेव की कृपादृष्टि प्राप्त करने लिए उपाय
* . यदि आप शनिदेव की कृपा दृष्टि प्राप्त करना चाहते है तो खाने में दोनों समय काला नमक और काली मिर्च का प्रयोग करें |
* शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन बंदरो को गुड़ चने खिलाए और रोटी पर तेल लगाकर कुत्ते को खिलाए |
* यदि आपके ऊपर शनि की अशुभ महादशा चल रही है और आपको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो आप मास मदिरा का सेवन बिलकुल भी न करें |
* शनिदेव के दुष्प्रभावों से मुक्ति पाने के लिए रोजाना महामृत्युंजय मंत्र " ॐ नमः शिवाय " का जाप करें |
* घर में धन की आवक बनाये रखने के लिए घर के अँधेरे हिस्से में एक लोहे की कटोरी में सरसो का तेल भरकर उसके अंदर तांबे का सिक्का डालकर रखें |
* यदि आपके ऊपर शनि की ढैया चल रही है तो आप ऐसा करें | शुक्रवार की रात 800 ग्राम काले तिल भिगोकर रख दें और शनिवार की सुबह इनको पीसकर इसमें गुड़ मिलाकर 8 लड्डू बना लें और किसी काले घोड़े को खिला दें |
* प्रत्येक शनिवार के दिन पीपल या वट वृक्ष के नीचे कड़वे तेल का दीपक सूर्योदय से पूर्व जलाये | आपको शनिदेव की कृपा दृष्टि प्राप्त होगी |
* जो लोग शनिदेव की साढ़े साती से ग्रस्त है वो शनिवार के दिन सूरज छिपने के बाद पीपल के पेड़ पर मीठा जल जढ़ाये और सरसो के तेल का दीपक और अगरबत्ती जलाए और एक जगह बैठकर हनुमान चालीसा, भैरव और शनि चालीसा का पाठ करें और पीपल के पेड़ की सात परिक्रमा लगाए इस उपाय को करने से आपके ऊपर से शनि की साढ़े साती का असर कम हो जायेगा |