घर में सुख समृद्धि और घर की तरक्की घर के वास्तु के ऊपर निर्भर करती है | घर के अंदर कुछ चीजे ऐसी होती है जो घर में दुर्भाग्य लेकर आती है या घर में सही जगह सही स्थान पर चीजों को न रखा जाय तो भी दुर्भाग्य का कारण बनता है | घर के वास्तु का हमारे जीवन पर नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों इफ़ेक्ट पड़ते है | वास्तु की इन बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको ऐसी 3 चीजों के बारें में बताएँगे जिन्हे घर में रखना किसी श्राप से कम नहीं होता है | वो तीन चीजे कौन कौन सी है आइये जानते है उनके बारें में...
वास्तु के अनुसार ये तीन चीजे बनती है दुर्भाग्य का कारण
1 . ताजमहल
ताजमहल देखने में वैसे तो बहुत ही सुन्दर कलाकृति का उदाहरण है ये देखने में बहुत ही सुन्दर लगता है इसलिए लोग इसे अपने घरो में रखते है | ताजमहल शाहजहां और मुमताज की कब्र है इसलिए इसे घर में रखने से नेगेटिव एनर्जी उत्पन्न होती है और घर में दुर्भाग्य लेकर आती है | ताजमहल की आकृति जैसी कोई चीज या तस्वीर घर में रखने से दुर्भाग्य आता है इसलिए इसे कभी भी अपने घर में न रखें |
2 . सीढ़ियों के नीचे मंदिर
कुछ लोग घर के अंदर सीढ़ियों के नीचे जो जगह बचती है वहां पर भगवान जी का छोटा सा मंदिर बनवा देते है जो की बिलकुल भी उचित नहीं होता है क्यूंकि सीढ़ियों के ऊपर से तरह तरह के लोगो का आना जाना लगा रहता है और सीढ़ियों के नीचे मंदिर बनवाने का मतलब भगवान के ऊपर से पैर रखकर जाना जोकि अच्छी बात है | ऐसा करने से भगवान जी बहुत नाराज होतें है और उस घर में दरिद्रता आने लगती है और कभी भी उस घर में सुख शांति नहीं रहती है और आपको बहुत ज्यादा परेशानियों और कष्टों का सामना करना पड़ सकता है |
3 . काला दरवाजा
घर में कभी भी काला दरवाजा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि काला दरवाजा लगाना अशुभ माना जाता है | काला दरवाजा लगाने से घर की ओर नकारात्मक शक्तियां आने लगती है | काला दरवाजा बुरी शक्तियों को अपनी ओर आकर्षित करता है इससे घर में सुख शांति नहीं आती और घर में दरिद्रता आने लगती है | यदि आपके घर में पहले से काला दरवाजा लगा हुआ है तो आप उस दरवाजे के ऊपर दूसरा कलर करवा दें अगर ऐसा भी नहीं कर सकते तो दरवाजे के ऊपर नींबू मिर्ची बांध दें | ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां घर से दूर रहेंगी |