जल्द ही नए साल 2020 का आगाज होने वाला है, ऐसे में सभी लोग नए साल का इंतजार कर रहे है | नए साल की शुरुआत के साथ ही लोग जीवन में नए बदलाव लाने पर भी जोर देते है, जिनमे धन का निवेश और धन की बचत भी शामिल है | वैसे तो अपने धन का एक सही निवेश करना बहुत ही समझदारी भरा निर्णय है, आर्थिक मजबूती के लिए धन का निवेश सबसे उपयुक्त साधन है | ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धन का निवेश करने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है | इसके अनुसार 2020 में एक राशि है, जिसे कहीं भी निवेश करने से बचना चाहिए |
कर्क राशि के जातक ना करे निवेश
आने वाले वर्ष में कर्क राशि के लिए वित्तीय पक्ष सही नहीं है, इसीलिए इस राशि के जातक निवेश ना करे तो ही बेहतर है | कर्क राशि के जातको के लिए विशेषकर 2020 का प्रथम माह में कहीं भी निवेश करना हानि पहुंचा सकता है, ये माह वित्तीय उतार चढ़ाव भरा रहने वाला है |
आने वाले समय में आपको धन की प्राप्ति तो होगी, लेकिन आपकी जेब में धन रुक नहीं सकेगा | घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम के चलते आपको उधार धन लेना पड़ सकता है | यदि आपने हेल्थ इंश्योरेंस ले रखा है तो आपके ये काम आने वाला है, क्योंकि घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य पर अधिक खर्चा होने वाला है |
कर्क राशि के जातक का स्वभाव
कर्क राशि का स्वामी चन्द्रमा है | जिस कारण इस राशि के जातको का स्वभाव चंचल माना जाता है | इनके कई कार्यो में चंचलता पायी जाती है | इन लोगो में समस्याओं से निपटने की अद्भुत क्षमता होती है | इन्हे आजाद रहना पसंद होता है | ये लोग व्यर्थ के कामो में ध्यान बिलकुल नहीं देते है | हालाँकि इन लोगो के कामो में अनियमितता होती है, साथ ही अपने जिद्दी स्वभाव के कारण इनको मुसीबतो का सामना भी करना पड़ता है | इनको अक्सर स्वास्थ्य की समस्या बनी रहती है |