आख़िरकार नया साल अपनी दस्तक दे चूका है, कई लोग आज इसका जश्न मनाएंगे | कई लोग देवी देवताओ के दर्शन के लिए भी जायेंगे तो कई अपने जीवन की नयी शुरुआत भी करेंगे | नए साल पर हर इंसान को यही उम्मीद होती है कि उसका साल उसकी उम्मीदों के अनुसार गुजरे, उस पर कोई मुसीबत ना आये, वह किसी मुसीबत से ना घिर जाये | अब लोग भी ऐसे में भगवान को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के पूजा पाठ, उपाय और टोटके आदि करते है | आज हम आपको ऐसे ही कुछ उपाय या टोटको के बारे में बताने जा रहे है, जिन्हे अगर आप साल के पहले दिन करेंगे तो सालभर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां बनी रहेगी |
धन की कमी दूर करने
यदि आप चाहते है कि आप पर हमेशा माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहे, तो आप पान का पत्ता और एक गुलाब का फूल पीपल के पेड़ के नीचे दबा दे | इस उपाय से आपको धनलाभ होगा, साथ ही धन से जुड़े मामले भी शीघ्र सुलझेंगे |
व्यापार में बरकत
आज के दिन व्यापारी अपने कार्यक्षेत्र पर गंगाजल का छिड़काव करे | तिजोरी में माँ लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करे और साथ ही ॐ श्री गणेशायः नमः और ॐ श्री महालक्ष्मी नमो नमः मंत्र का जाप करे | इससे आपके व्यापार की दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की होगी |
सेहत रहे बरकरार
पुरे साल अपनी सेहत को बरकरार रखने के लिए साल के पहले दिन स्नान करके, घर में कपूर जलाये, शिव जी को पंचामृत अर्पित करे और सफ़ेद आक का फूल अर्पित करे | इससे आपको सालभर कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं होगी |
नौकरी प्राप्ति हेतु
यदि आपको नौकरी की चाह है, तो आप साल के पहले दिन पीपल के पेड़ की पूजा करे और दूध अर्पित करे | इसके बाद पेड़ के पास 5 दीपक प्रज्वल्लित करे | इससे आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी होगी |
घर में शांति
घर परिवार में शांति बनाये रखने के लिए आप विष्णु जी को पीले वस्त्र अर्पित करे और उन्हें खीर का भोग लगाए | भोग लगाने के बाद खीर घर के सदस्यों में प्रसाद के रूप में बाँट दे | इससे घर के सदस्यों में प्रेम बना रहेगा और सुख शांति बनी रहेगी |