साल 2020 की शुरुआत हो चुकी है और लोग बड़े ही उत्साह से नए साल का स्वागत कर रहे है | नए साल से लोग कई उम्मीदे लगाए बैठे है | ऐसे में हमेशा की तरह इस बार भी वर्ष में ग्रहण लगेंगे, ग्रहो की दशाओं में परिवर्तन होगा और इन परिवर्तनों का असर विभिन्न राशियों पर पड़ेगा, जिससे इनके जातक प्रभावित होंगे | ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार 2020 में विभिन्न तारीखों पर ग्रहो की दशा में परिवर्तन आ रहा है, इसलिए जातको को सावधान रहने की सलाह दी जा रही है | आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने आये है |
12 जनवरी
इस दिन शनि, बुध और प्लूटो एक साथ मकर राशि में प्रवेश कर रहे है, जिस कारण इस राशि के जातको का कोई राज उजागर हो सकता है या कुछ ऐसा हो सकता है, जिसकी आपने कभी उम्मीद नहीं की थी |
23 मार्च
इस दिन भी मकर राशि के जातको को सावधान रहने की जरूरत है | इस दिन कार्यक्षेत्र में किसी से अनबन हो सकती है | ये आपके रिश्ते पूरी तरह बिगाड़ भी सकती है |
31 मार्च
इस दिन मंगल और शनि कुम्भ राशि में प्रवेश करने वाले है | इन दिन कोई खास घटना घटित होने वाली है | इस दिन अच्छाई, बुराई को लेकर आपकी धारणा पूरी तरह बदल जाएगी |
13 जून
इस दिन मंगल और वरुण मीन राशि में प्रवेश कर रहे है | इन दोनों ग्रहो का एकसाथ होना अशुभ माना जाता है | ये एक दूसरे की ऊर्जा को समाप्त कर देते है | इसका असर जातक पर पड़ेगा | इस दौरान जातक का काम रुक सकता है और असहाय महसूस कर सकता है |
13 अगस्त, 9 अक्टूबर, 23 दिसंबर
इस दिन प्लूटो मकर राशि में और मंगल मेष राशि में प्रवेश करेगा | इस परिवर्तन की वजह से इन राशियों के जातक बैचेनी और कुछ रिश्तो में स्वार्थी हो सकते है |
21 दिसंबर
इस दिन बृहस्पति और शनि एक साथ 19 साल बाद कुम्भ राशि में आ रहे है | इसकी वजह से जातक अपने भविष्य को लेकर असमंझस में पड़ सकता है और साझेदारी में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है |
31 दिसंबर
इस दिन धनु राशि वालो को शुक्र ग्रह प्रभावित करने वाला है | आप प्रेम और धन के बीच स्वयं को फंसा हुआ पाएंगे | आप बीते समय को ध्यान में रखकर कोई गलत निर्णय ले सकते है |