भगवान शिव की आराधना और इच्छा प्राप्ति हेतु सबसे बड़ा दिन शिवरात्रि माना जाता है | शिवरात्रि के दिन देश भर उत्साह का माहौल रहता है | इस साल की शिवरात्रि जल्द ही आने वाली है | शिवरात्रि के दिन लोग भगवान शिव की कई प्रकार से आराधना करते है | शिव जी की आराधना में सबसे ज्यादा उनके शिवलिंग रूप की पूजा की जाती है, उनका अभिषेक किया जाता है | ऐसे में कई लोग स्वयं शिवलिंग का निर्माण करके उसकी पूजा करते है तो कई मंदिर में शिवलिंग की आराधना व अभिषेक करते है | लेकिन क्या आप जानते है? शास्त्रों में पारद से बने शिवलिंग की आराधना का विशेष महत्व बताया गया है |
वेदो और पुराणों में भी पारद से बने शिवलिंग के महत्व के बारे में जिक्र किया गया है | पारद पत्थर से बना शिवलिंग चांदी और पारे के मिश्रण से बनाया जाता है | इस शिवलिंग की पूजा करना शुभ फल देता है | इस शिवलिंग की नित पूजा करना जीवन से दुखो को दूर करता है और जीवन में खुशहाली भरता है | ऐसे में यदि आप शिवरात्रि के दिन पारद पत्थर से बने शिवलिंग की पूजा करते है तो आपको कई लाभ प्राप्त होंगे | आज हम आपको इस शिवलिंग से मिलने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे है |
पारद से निर्मित शिवलिंग के चमत्कारी फायदे
बताया जाता है कि घर में पारद पत्थर से निर्मित शिवलिंग स्थापित करने से घर में माँ लक्ष्मी, भगवान शिव और कुबेर देवता स्थायी रूप से निवास करते है | पैराणिक मान्यताओ के अनुसार पारद शिवजी का ही अंश है, ये शिवजी के अंश से ही प्रकट हुआ था | इसके अलावा ब्रह्म पुराण में भी बताया गया है कि पारद से निर्मित शिवलिंग की पूजा करने वाला मोक्ष प्राप्त करता है |
पारद शिवलिंग की पूजा करने से दीर्घायु और आरोग्य की प्राप्ति होती है | इस शिवलिंग की पूजा करना कई प्रकार के रोगो से मुक्ति दिलाता है |
पुराणों के अनुसार पारद शिवलिंग की पूजा करने वाले जातक पर हर समय भगवान शिव की कृपा बनी रहती है | भगवान शिव उसकी हर परिस्थिति में सहायता करते है |
यदि आप घर में सुख शांति बनाये रखना चाहते है, तो अपने घर में पारद से बने शिवलिंग की स्थापना करे और उसकी नित पूजा करे |
पति पत्नी को अपने रिश्तो में मधुरता बनाये रखने के लिए पारद शिवलिंग की साथ मिलकर पूजा करनी चाहिए |